आम आदमी की हैसियत से बिताए क्षण याद करते हैं ओबामा

By Staff
Google Oneindia News

एक जर्मन महिला ने ओबामा से राष्ट्रपति बनने के अनुभव के बारे में क्या पूछा, ओबामा भावुक हो गए। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "उन्मुक्त आजादी के वो दिन मुझे याद आते हैं जब मैं आम आदमी की हैसियत से सैर-सपाटा किया करता था और किसी दुकान में बैठकर उगते सूरज को झांका करता था।" जर्मन शहर हिडेलबर्ग की इस महिला के सवाल ने ओबामा को अतीत के झरोखे से झांकने को मजबूर कर दिया।

सीएनएएन ने ओबामा को यह कहते हुए उद्घृत किया, "अब मैं हमेशा सख्त सुरक्षा घेरे में रहता हूं। मुझ पर एक वतन के करोड़ों लोगों की उम्मीदों का भार है। जब मैं पहले यूरोप यात्रा पर हुआ करता था तो कॉफी हाउस में आरामतलबी के मूड होता था। किसी बार हाउस में थोड़ी शराब भी लेता था और लोगों को आते-जाते देखकर मुग्ध हुआ करता था।"

वैसे, अगले ही क्षण ओबामा जज्बात की जद से निकलकर व्यावहारिकता की धरातल पर नजर आए और गर्व के साथ कहा कि जनता की सेवा करने के मौके से बढ़कर दूसरा बड़ा मौका कुछ और नहीं हो सकता।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X