नाटो नेताओं ने कहा, अफगानिस्तान सबसे बड़ी चुनौती (लीड-2)

By Staff
Google Oneindia News

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के साथ नाटो शिखर सम्मेलन की सह मेजबान जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा, "अफगानिस्तान हम सभी के लिए तेजाबी परीक्षण है।"

मर्केल ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई अफगानिस्तान नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका देश अधिक सैनिक, प्रशिक्षक और धन से योगदान करने के लिए तैयार है।

सरकोजी ने भी ओबामा के अफगानिस्तान के पुनर्निमाण में भारत और पाकिस्तान जैसी क्षेत्रीय शक्तियों को शामिल करने के ओबामा के दृष्टिकोण की सराहना की।

ओबामा और नाटो महासचिव जनरल जाप डी हूप शेफर ने औपचारिक रूप से अल्बानिया और क्रोएशिया का गठबंधन के नए सदस्य के रूप में स्वागत किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों के नेताओं को वर्ष 1949 की नाटो की संस्थापक संधि की प्रति भेंट की।

उधर ओबामा, मर्केल और इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के दबाव के बावजूद तुर्की ने डेनमार्क के प्रधानमंत्री एंडर्स फो रासमुसेन को हूप शेफर के बाद नाटो का नया महसचिव बनाने पर अपनी आपत्ति वापस नहीं ली है।

तुर्की वर्ष 2005 और 2006 में पैगंबर मुहम्मद साहब के कार्टून मसले पर उठे विवाद के कारण डेनिश प्रधानमंत्री का कड़ा विरोध कर रहा है।

उधर फ्रांस के इस शहर में 28 सदस्यीय उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की 60 वीं वर्षगांठ पर शिखर सम्मेलन के आयोजन के अवसर पर नाटो विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूहों की शनिवार को मध्य स्ट्रासबर्ग में पुलिस के साथ झड़पें हुईं।

समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार 'हैप्पी बर्थडे नाटो' का नारा लगाते हुए और इंद्रधनुषी बैनर लहराते हुए युवा प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के आंसू गैस के गोलों का सामना किया।

आमतौर पर खाली रहने वाले शहर में प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए करीब 10,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। पुलिस ने कहा कि रात भर में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि लोहे की छड़ें और पत्थर लिए हजारों लोगों ने शहर के केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास किया।

सुबह तक करीब 1,800 प्रदर्शनकारी शहर में घुस चुके थे और ट्राम तथा बसों के रास्ते रोककर उन्होंने पुलिस को उकसाया। परंतु नाटो नेताओं को ले जा रहे वाहनों के काफिले को रोकने के अपने प्राथमिक उद्देश्य में प्रदर्शनकारी विफल रहे।

खबरों के अनुसार औपचारिक समारोह में बाधा डालने के उद्देश्य से राइन नदी में तैरकर स्ट्रासबर्ग जाने की कोशिश करने वाले छह लोगों को गोताखोरों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X