राहुल गांधी के पास अपनी कार नहीं!

By Staff
Google Oneindia News

राहुल गांधी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए शनिवार दोपहर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ पेश किए गए शपथ पत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 2.25 करोड़ रुपये है।

वाहन के स्वामित्व के बारे में पूछे गए कालम में कांग्रेस महासचिव ने शून्य लिखा है और दिल्ली के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उनके खाते में 70,000 रुपये से अधिक नहीं जमा है। अन्य वित्तीय संस्थाओं में उनकी कुल जमा रकम 7,000 रुपये है।

नई दिल्ली में गैर बैंकिंग संस्थाओं एनडीएफसी (नेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन) में राहुल के 742,966 रुपये और एचडीएफसी (हाउसिंग डेवलपेंट फाइनेंस कारपोरेशन) में 341,892 रुपये जमा हैं। दोनों लंबी अवधि की जमा रकमें हैं।

राहुल की डाकखाने, जीवन बीमा निगम और राष्ट्रीय बचत योजना में जमा रकम 1,029,128 रुपये है। उनके पास 33 ग्राम वजन के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 150,000 रुपये है।

राहुल के पास दो स्थानों पर कृषि भूमि भी है। दिल्ली के महरौली में 4.692 एकड़ की एक जमीन में उनकी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसकी कीमत 31 मार्च 2008 को 986,244 रुपये थी।

उनके पास फरीदाबाद (हरियाणा) में 2,822,000 रुपये कीमत का छह एकड़ का भूखंड भी है।

राहुल के पास नई दिल्ली के साकेत के मेट्रोपोलिटन माल में दो दुकानें हैं। 514 वर्गफीट की दुकान नंबर 24 की कीमत 55 लाख रुपये और भूतल पर स्थित 996 वर्गफीट की दुकान की कीमत एक करोड़ आठ लाख रुपये है।

राहुल ने वर्ष 2006 में एचडीएफसी से 70 लाख रुपये का कर्ज लिया था, इसमें से 23 लाख रुपये चुकाए जाने बाकी हैं। उन्होंने 1,120,880 रुपये आयकर और 532,000 रुपये बिक्री कर के रूप में चुकाएं हैं। उन्होंने इस वर्ष 78,000 रुपये संपत्ति कर के रूप में चुकाएं हैं।

नामांकन पत्र के साथ पेश दस्तावेजों के अनुसार राहुल ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय के ट्रिनिटी कालेज से वर्ष 1995 में डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में एम.फिल किया। उन्होंने फ्लोरिडा के रोलिंस कालेज से 1994 में स्नातक उपाधि हासिल की। अमेठी के सांसद के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला लंबित नहीं है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X