'पाकिस्तानी नेता अभी भी भारत को आतंकवाद से बड़ा खतरा मानते हैं'

By Staff
Google Oneindia News

वाशिंगटन, 2 अप्रैल(आईएएनएस)। भलेही पाकिस्तान को आतंकवादियों की खुलेआम चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, पर अभी भी कई पाकिस्तानी नेता भारत को अपने मुल्क के लिए आतंकवाद से बड़ा खतरा मानते हैं। यहां तक कि कुछ नेता आतंकवाद को भारत के खिलाफ कारगर हथियार भी मानते हैं। यह कहना है एक शीर्ष अमेरिकी कमांडर का।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल डेविड पेट्रॉस ने सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष अपनी पेशी के दौरान कहा, "पाकिस्तान को अल कायदा और दूसरे खतरनाक आतंकी संगठनों का हमला खुलेआम झेलना पड़ रहा है, पर कई पाक नेता भारत को पाकिस्तान के लिए प्रमुख खतरा मानते हैं। कई नेता चरमपंथ और आतंकवाद को भारत के खिलाफ कारगर हथियार मानते हैं।"

उन्होंने कहा कि अगर परमाणु हथियार से लैस पाकिस्तान का विघटन होता है तो अमेरिकी हितों को भारी नुकसान पहुंचेगा। इससे अमेरिका के सहयोगियों के सामने भी और खतरनाक चुनौतियां पैदा होंगी।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान को 'सर्वाधिक खतरनाक ज्वलंत समस्या' करार देते हुए उन्होंने आगाह किया कि पाकिस्तान के असफल राष्ट्र के रूप में तब्दील होने से आतंकवाद और बेलगाम हो जाएगा। ऐसे में कई दूसरे मुल्कों की सीमाओं के भीतर भी आतंकवाद जोर पकड़ेगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X