वरुण मामले पर कन्नी काट गए आडवाणी

By Staff
Google Oneindia News

LK Advani
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी शनिवार को उत्तर प्रदेश में आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान वरुण गांधी के मामले पर कोई टिप्पणी करने से कन्नी काट गए, अलबत्ता वह कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार बर जमकर बरसे।

पीलीभीत में वरुण को जेल भेजे जाने के कुछ ही घंटे बाद आडवाणी ने उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक रैली को संबोधित किया। लेकिन अपने 20 मिनट के भाषण के दौरान उन्होंने वरुण विवाद पर एक शब्द भी नहीं बोला।

आडवाणी ने कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार (संप्रग) को देश में बढ़ रहे आतंकवाद के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने देश के कई हिस्सों में किसानों द्वारा की गई आत्महत्या के लिए भी संप्रग सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

26 नवंबर को मुंबई में किए गए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए आडवाणी ने कहा, "इस बात की जानकारी होने के बावजूद कि आतंकी समुद्र के रास्ते आकर मुंबई में हमला कर सकते हैं, संप्रग सरकार ने हमले को रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किया।"

उन्होंने हालांकि इस बात को भी स्वीकार किया कि राजग सरकार के दौरान उनके गृह मंत्री होते हुए भी देश में कई आतंकी हमले हुए थे।

उन्होंने कहा, "राजग सरकार के दौरान संसद परिसर पर हमला किया गया था, लेकिन संप्रग सरकार के विपरीत हमने आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी और आतंकवाद से मुकाबले के लिए हर जरूरी कदम उठाए थे।"

आडवाणी ने उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) व समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां प्रदेश में कुशासन के लिए जिम्मेदार हैं।

आडवाणी ने महराजगंज में जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज में अपनी रैली के दौरान युवा मतदाताओं का मतदान करने के लिए आह्वान किया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X