लखनऊ में संजय दत्त के काफिले पर छात्रों ने पथराव किया (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

पुलिस अधीक्षक (ट्रांसगोमती) अशोक कुमार ने आईएएनएस को बताया , "संजय दत्त विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रो. चंद्रा से मिलने गए थे। विश्वविद्यालय में संजय जैसे लोकप्रिय अभिनेता की आने की खबर आते ही करीब 300 छात्रों के हुजूम ने उन्हें घेर लिया, लेकिन संजय दत्त बिना छात्रों से मिले तुरंत से वहां से चल दिए, जिससे छात्र भड़क उठे और उन्होंने हो हल्ला किया।

पुलिस अधीक्षक ने छात्रों द्वारा पथराव किये जाने की घटना से इनकार किया। वहीं सपा सूत्रों का कहना है कि कुछ छात्र जब संजय दत्त से मिलने में असफल हो गए तो उन्होंने पथराव किया।

उधर लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर ए.एन.सिंह ने कहा कि युवाओं में संजय दत्त की बहुत लोकप्रियता है और जब संजय बिना उनसे मिले जाने लगे तो छात्रों में आक्रोश फैल गया।

घटना के बाद संजय दत्त का काफिला शहर के कैसरबाग स्थित सपा के महानगर कार्यालय की तरफ रवाना हो गया। सूत्रों के मुताबिक आमतौर पर संजय दत्त के साथ लखनऊ भ्रमण के दौरान सपा महासचिव अमर सिंह भी रहते हैं जिससे सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहती है, लेकिन आज संजय दत्त की सुरक्षा में केवल उनके कुछ निजी सुरक्षाकर्मी ही थे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X