हर वर्ष कार्यो की सूची जनता को उपलब्ध कराने वाला एक सांसद

By Staff
Google Oneindia News

चेन्नई, 24 मार्च (आईएएनएस)। आपने कभी देश के ऐसे किसी सांसद के बारे में सुना है जो हर वर्ष अपने कार्य का विवरण अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के बीच प्रस्तुत करता है?

अर्थशास्त्र में शोध उपाधि प्राप्त और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर से राजनीतिज्ञ बने पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के सांसद 59 वर्षीय एम.रामदास हर वर्ष अपना रिपोर्ट कार्ड खुद जारी करके राजनीति में नया अध्याय लिख रहे हैं।

वह देश के और मौजूदा लोकसभा के एकमात्र सांसद हैं जो पुडुचेरी की जनता को अपनी गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने यह विचार शिक्षा जगत से लिया है, रामदास ने आईएएनएस से कहा, "मैं महसूस करता हूं कि अपनी गतिविधियों की जानकारी लोगों को देना मेरी जिम्मेदारी है। मुझे अपने लोगों के प्रति जवाबदेह रहना चाहिए।"

उनके वार्षिक कार्य विवरण में पुडुचेरी में लाई गइर्ं विभिन्न परियोजनाएं, लोकसभा में विभिन्न मौकों पर दिए गए भाषण, लोकसभा में उनकी उपस्थिति और सांसद विकास निधि से संबंधित विवरण है।

रामदास ने लोकसभा में हुई 151 बहसों में हिस्सा लिया। कुल 380 प्रश्न पूछे और 94 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई।

पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के एक अध्ययन के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवगौड़ा,अभिनेता से नेता बने धर्मेद्र और गोविंदा सहित 60 प्रतिशत सांसदों ने 14 वीं लोकसभा में एक भी प्रश्न नहीं पूछा। 67 सांसदों ने 10 या उससे कम प्रश्न पूछे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

**

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X