बिहार में है मतदान केंद्र विहीन एक गांव

By Staff
Google Oneindia News

मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड अंर्तगत पड़ने वाले विक्रमगंज गांव की आबादी लगभग एक हजार है। इस गांव में विद्यालय तथा सामुदायिक भवन भी है परंतु मतदान केन्द्र नहीं है।

गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग सच्चिदानंद सिंह ने आईएएनएस को बताया कि यहां के लोग वर्ष1984 के बाद वोट नहीं डाल पाए हैं। उन्होंने बताया कि 1984 के पूर्व गांव में ही एक मतदान केन्द्र था परंतु उसे हटा दिया गया। उनका आरोप है कि प्रत्येक चुनाव के पूर्व नेता यहां के लोगों से वोट मांगने जरूर आते हैं परंतु यहां मतदान केंद्र नहीं होने की शिकायत पर वे चुप्पी साध लेते हैं।

विक्रमगंज गांव शांति समिति के अध्यक्ष ललन सिंह की माने तो यहां मतदान केन्द्र बनवाने के लिए मुंगेर से लेकर पटना तक के अधिकारियों से कई बार निवेदन किया गया परंतु स्थिति अब तक ढाक के तीन पात वाली ही है। उन्होंने बताया कि यहां के लोगों को वोट डालने के लिए लगभग चार किलोमीटर दूर मानडीह प्राथमिक विद्यालय जाना पड़ता है। इस कारण लोग वोट डालने जाते ही नहीं हैं।

इस संबंध में जब मुंगेर के जिलाधिकारी लोकेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने माना कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार किसी भी गांव के दो किलोमीटर के अंदर मतदान केन्द्र होना चाहिए।

कुमार ने मंगलवार को टेलीफोन पर आईएएनएस को बताया कि विक्रमगंज गांव की शिकायत उन्हें भी मिली है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X