..और मौत के आगोश में चली गईं गुडी (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

लंदन, 22 मार्च (आईएएनएस)। रिएलिटी टेलीविजन जगत की सबसे चर्चित हस्ती ब्रिटेन की अदाकारा जेड गुडी गर्भाश्य के कैंसर से एक साल से भी अधिक समय तक पीड़ित रहने के बाद रविवार को मौत के आगोश में चली गईं।

गुडी के प्रवक्ता मैक्स क्लिफोर्ड ने इस खबर की पुष्टि की। दो बच्चों की मां 27 साल की गुडी ने दक्षिणी इंग्लैंड में स्थित अपशायर के अपने पैत्रिक गांव में अंतिम सांस ली। अंतिम समय में उनके पति जैक ट्वीड, मां जैकी बडेन और पारिवारिक दोस्त केविन एडम्स उनके साथ थे। गुडी की मां ने कहा, "मेरी खूबसूरत बेटी हमेशा के लिए शो गई।"

क्लिफोर्ड ने कहा कि यह कितना विचित्र संयोग है कि गुडी की मौत 'मदर्स डे' के दिन हुई। एक मां के तौर पर गुडी ने अपने दो बच्चों-पांच साल के बॉबी और चार साल के फ्रेडी के बेहतर भविष्य के लिए अपनी शादी के लाइव प्रसारण तथा अपने परिवार के चित्रों के प्रकाशन के लिए मीडिया के साथ लाखों डॉलर का करार किया था।

क्लिफोर्ड ने कहा, "मेरे हिसाब से गुडी को मजबूत दिल वाली युवा लड़की के तौर पर याद किया जाएगा। वह बहुत बहादुर थीं। उन्होंने मौत का ठीक उसी तरह सामना किया, जिस तरह उन्होंने अपना बहादुरी भरा जीवन जिया था।"

यह भी बेहद विचित्र बात है कि पूरी जिंदगी कैमरों के आगे बिताने वाली गुडी ने 'लाइट्स' और 'कैमरा' के बगैर ही अंतिम सांस ली।

गुडी की असल जिंदगी की कहानी कई उचार-चढ़ाव से भरपूर रही। रिएलिटी कार्यक्रम 'बिग ब्रदर 3' की मदद से वर्ष 2002 में पहली बार टीवी पर दिखाई देने से पहले गुडी ने डेंटल नर्स के रूप में काम किया था।

इसी के साथ गुडी और टीवी के बीच जो अटूट रिश्ता बना था, वह उनकी मौत तक कायम रहा। रिएलिटी शो कार्यक्रमों के माध्यम से लोकप्रियता हासिल करने के बाद गुडी ने अपने साथी कलाकार जेफ बैरिजर से शादी की।

दो बच्चों की मां गुडी ने कई फिटनेस डीवीडी जारी किए। उन्होंने न सिर्फ अपना ब्यूटी सैलून खोला, बल्कि अपनी जीवनी-'जेड-माइ ऑटोग्राफी' भी लिखी। उनकी जीवनी 2006 में प्रकाशित हुई थी। इसके बाद गुडी ने अपने नाम पर परफ्यूम जारी किया। उन्होंने इसे 'शश.जेड गुडी' नाम दिया।

वर्ष 2007 में गुडी अपने करियर के सबसे बड़े विवाद में उलझीं, जब उन्होंने 'सेलीब्रेटी बिग ब्रदर' कार्यक्रम के दौरान शिल्पा के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी।

इसके बाद हालांकि गुडी ने शिल्पा के साथ संबंध सुधारने के कई प्रयास किए। भारत जाकर गरीब बच्चों की मदद करना उनके इसी प्रयास के तहत उठाया गया एक कदम था।

पिछले साल वह 'बिग बॉस' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारत गई थीं लेकिन कैंसर का पता चलने के बाद वह इलाज के लिए स्वदेश लौट आई थीं। यह उनके करियर का अंतिम रिएलिटी कार्यक्रम था।

भारत में रहने के दौरान गुडी ने हिंदी सीखने के अलावा भारतीय नृत्य शैली सीखे की कोशिश की। 'बिग बास' कार्यक्रम के दौरान उन्हें 'गुड़िया' की संज्ञा दी गई थी।

अपने जीवन के अंतिम क्षणों में गुडी ने कहा था, "मुझे इतनी कम उम्र में मरने का अफसोस है लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि छोटी सी उम्र में ही मैंने काफी कुछ हासिल किया। मुझे इस बात का गर्व है।"

पिछले महीने ही गुडी ने अपने बचपन के प्रेमी जैक ट्वीड से शादी रचाई थी। ट्वीड ने आईएएनएस से विशेष बातचीत के दौरान कहा था कि अपने स्वास्थ्य को लेकर भारत से आ रही शुभकामनाओं से गुडी अभिभूत थीं। उन्होंने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया था, जिन्होंने उनकी बेहतरी के लिए ईमेल और कार्ड भेजे थे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X