सतना नरसंहार: पुलिस ने जाल बिछाया

By Staff
Google Oneindia News

Madhya Pradesh Map
भोपाल। सतना जिले में बुधवार रात हुए नरसंहार के बाद मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर मध्‍य प्रदेश पुलिस यहा के डकैतों का सफाया करने में जुट गई है। मझगवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने सतना के जंगलों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। जगह-जगह दबिश डाली जा रही है।

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सतना में 12 लोगों को जिंदा जलाकर मारने वाले डकैतों को बख्‍शा नहीं जाएगा। मुख्‍यमंत्री ने गुरुवार को राज्‍य के पुलिस महानिदेशक एसके राउत से वार्ता की और सर्च ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिये। श्री राउत शुक्रवार को मौके का जायजा लेने सतना पहुंचेंगे।

मध्य प्रदेश के सतना जिले में मुखबिरी करने के शक में 12 लोगों को जिंदा जलाने वाले डकैत पुलिस के निशाने पर होंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। वहीं प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एस़ क़े राउत शुक्रवार को सतना पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेंगे।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए बिछियन गांव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और भरोसा दिलाया कि निर्दोष लोगों की जान लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। जो भी लोग इस हत्‍याकांड में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

यूपी सरकार से करेंगे बातचीत

प्रदेश के गृह मंत्री जगदीश देवडा ने कहा है कि वो डकैतों के सफाए के लिए उत्तरप्रदेश सरकार से भी बातचीत करेंगे। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एसके राउत ने कहा कि इस सामूहिक हत्याकांड को सुन्दर पटेल गिरोह ने अंजाम दिया है। इस गिरोह की बेटा लाल सिंह से इस बात को लेकर दुश्मनी थी कि उसने कालू सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या की थी।

गौरतलब है कि बिछियन गांव में बुधवार की रात को लगभग आठ बजे सुन्दर पटेल गिरोह ने धावा बोला। डकैत गिरोह के सदस्यों को शक था कि लल्लू गौड का पुत्र बेटा लाल पुलिस के लिए मुखबिरी करता है।

बेटा लाल कभी डकैत रहा है और उसने आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस के लिए मुखबिरी शुरू की थी। इसी शक की बिनाह पर बिछियन गांव पहुंचे डकैतों ने लल्लू गौड के घर के बाहर फायरिंग की। डकैतों ने सबसे पहले ओम प्रकाश को पकड़ा और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।

यह नजारा देखकर लल्लू गौड के परिवार के सभी सदस्य घर के भीतर दुबक गए। लल्लू गौड का पुत्र बेटा लाल पास के ही गांव खोडरी से ट्रैक्टर में मिट्टी का तेल लेकर आया था। इसी मिट्टी के तेल को डकैतों ने लल्लू गौड के मकान के चारों ओर छिड़का और आग लगा दी। हत्‍याकांड को अंजाम देने के बाद डकैत वहां से जंगल की ओर रवाना हो गये।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X