'आई एक्सप्लोरर 8' का नया वर्जन लॉन्‍च

By Staff
Google Oneindia News

Microsoft Internet Explorer 8
नयी दिल्ली। अग्रणी साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन ने इंटरनेट ब्राउजर की दौड़ में एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए अपने सर्वाधिक लोकप्रिय इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर 8 का नया वर्जन गुरुवार रात लॉन्‍च किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के संयुक्‍त प्रबंध निदेशक हेमंत सचदेव ने मीडिया से कहा कि आईई 8 एक ऐसा प्रभावी सर्च इंजन होगा, जिससे आप पूरी दुनिया के बारे में काफी तेज और दिलचस्‍प तरीके से सूचनाएं हांसिल कर सकेंगे।

नये वर्जन की खूबियों के बारे में उन्‍होंने बताया कि इस के जरिये बेहद सुरक्षित और प्रभावी ढंग से सूचनाएं प्राप्त की जा सकेंगी। इसमें बार-बार किसी अगले पेज पर जाने के लिए सूचनाओं के लिंक पर क्लिक करने की जहमत भी नहीं उठानी पड़ेगी। इंटरनेट एक्सप्लोरर आठ को इंटरनेट से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

श्री सचदेव ने बताया कि अपने नये सर्च इंजन को प्रभावी बनाने के लिए माइक्रोसाफ्ट ने दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाली 12 वेबसाइटों से करार किया है। इनमें इक्‍नॉमिक टाइम्स, भारत मैट्रीमोनी, गेम्स टू विन, इंडिया टाइम्स, नौकरी डाट कॉम, एमएसएन इंडिया, रीडिफ डॉट कॉम, सिफी, वेबदुनिया और झपक डॉट कॉम समेत पांच अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं।

इंटरनेट ब्राउजरों में मुकाबला
इंटरनेट ब्राउजर के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट का मुख्य मुकाबला मोजिला फायरफॉक्स, गूगल के क्रोम और एपल के सफारी से है। एक समय था जब सिर्फ इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर का ही बोलबाला था, लेकिन देखते ही देखते तमाम ब्राउजर आ गये।

एपल ने 2007 में सफारी लॉन्‍च किया। उसके बाद 2008 में तीन बड़े ब्राउजर आये। मोजीला ने फायर फॉक्‍स, ओपेरा ने 9.6 ब्राउजर, गूगल ने क्रोम लॉन्‍च किया।

इन सबकी दौड़ में 2006 में लॉन्‍च हुआ इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर 7 पीछे छूट गया। इसे देखते हुए पिछले साल से ही माइक्रोसॉफ्ट ने एक्‍सप्‍लोरर को फिर से ताजा करने के प्रयास शुरू किये और अब आईई 8 दिया है।

माइक्रोसॉफ्ट को उम्‍मीद है कि स्‍पीड के मामले में भी आई8 सबसे आगे निकल जाएगा। यह एक्‍सप्‍लोरर 25 भाषाओं में उपलब्‍ध होगा।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X