पाक में घुसकर वार करेगा अमेरिका

By Staff
Google Oneindia News

US Troops
वॉशिंगटन। अफ्गानिस्‍तान और पाकिस्‍तान में अल-कायदा और तालीबानी आतंकवादियों का सफाया करने के लिए अमेरिकी सेना अब पाकिस्‍तान के अंदर घुसकर आक्रमण करने की तैयारी में है। अभी तक अमेरिकी सेना पाक के कबायली क्षेत्र तक सैन्‍य कार्रवाई में जुटी है।

अमेरिका के अखबार 'न्यूयॉर्क टाइम्स" ने इस संबंध में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। खबर के मुताबिक पाकिस्तान और अफगानिस्तान मामलों पर व्हाइट हाउस को भेजी गई रिपोर्टों में तालिबान का खात्मा करने पर जोर दिया गया है, जिसके लिए पाकिस्‍तानी क्षेत्रों में सैन्‍य कार्रवाई को बढ़ाए जाने की जरूरत व्‍यक्‍त की गई है।

ऐसा इसलिए क्‍योंकि तालिबान के कई शीर्ष आतंकवादी अब पुराने ठिकानों को छोड़कर पाक के क्वेटा शहर की तरफ चले गए हैं।

ओबामा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक अमेरिकी खुफिया एजेंसी 'सीआईए" द्वारा संचालित 'ड्रोन" विमान हमले अभी तक जनजातीय क्षेत्रों तक ही सीमित हैं और इन्हें कभी भी ब्लूचिस्तान की तरफ नहीं बढ़ाया गया है।

अमेरिका भले ही पाकिस्‍तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर वार करने की सोच रहा हो, लेकिन पाकिस्तान अमेरिकी हमलों का यह कहकर विरोध कर रहा है कि यह न केवल उसकी संप्रभुता पर हमला है बल्कि इससे तालिबानी और अल-कायदा उग्रवादियों की घरपकड़ की कार्रवाई कमजोर पड़ सकती है।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X