संवेदनशील वस्तुओं के आयात में 33 फीसदी की वृद्धि

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। संवेदनशील वस्तुओं के कुल आयात में अप्रैल-दिसम्बर, 2008 के दौरान 33.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और कुल 33863.9 करोड़ रुपये का आयात हुआ। पिछले वर्ष की इसी अवधि में 25454.5 करोड़ का आयात हुआ था।

अप्रैल-दिसम्बर, 2008 के दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं का कुल आयात 1003947 करोड़ रू़ रहा, पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 693445 करोड़ रू़ था।

इस अवधि के दौरान बड़े समूह स्तर पर खाद्यानों के आयाता में कमी दर्ज की गई है। जबकि खाद्य तेल, ऑटोमोबाइल, फल और सब्जियों, कपास और सिल्क, एसएसआई के उत्पादों, रबड़, मसालों, मादक द्रव्यों, मार्बल और ग्रेनाइट, चाय और कॉफी तथा दूध और दूध उत्पादों जैसी अन्य महत्वपूर्ण वस्तुओं के आयात में इस अवधि के दौरान वृद्घि दर्ज की गई है।

खाद्य तेल के आयात में पिछले वर्ष की इसी अवधि के 8439.82 करोड़ के मुकाबले इस वर्ष की इसी अवधि में बढत दर्ज़ करते हुए 10943. 55 करोड़ रू़ का आयात हुआ। कच्चे खाद्य तेल और रिफाइन्ड तेल के आयात में क्रमश: 16.0 प्रतिशत और 132.0 प्रतिशत की वृद्घि हुई है।

इंडोनेशिया, चीन, कोरिया आरपी, जापान, म्यांमार, मलेशिया, अमेरिका, जर्मनी, थाईलैंड, कोटे डी आईवरी, ब्राजील, चेक रिपब्लिक, इटली ऑस्ट्रेलिया, बेनिन, स्वीडन आदि स आयात होने वाली संवेदनशील वस्तुओं के आयात में वृद्घि हुई है जबकि कनाडा अर्जेन्टीना आदि से आयातित वस्तुओं में कमी हुई है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X