एक और छात्र हुआ रैगिंग का शिकार

By Staff
Google Oneindia News

Gurgaon in India map
गुड़गांव। बीते सप्‍ताह में रैगिंग से संबंधित दो बड़े मामले सामने आये, इसके बावजूद शिक्षण संस्‍थान इसे लेकर ंभीर नहीं हुए हैं। यही कारण है कि गुड़गांव में इंजीनियरिंग का एक छात्र रैगिंग के दौरान बर्बरता का शिकार हुआ।

राजधानी नई दिल्‍ली के पास स्थित गुड़गांव के अनूपमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में रैगिंग का यह मामला प्रकाश में आया। यहां के अंतिम वर्ष के छात्र निशांत घरसा की उसी कक्षा के छात्रों और जूनियर्स ने कथित तौर पिटाई कर दी। यह घटना पांच मार्च की है, लेकिन मामला तब प्रकाश में आया जब हरियाणा रैगिंग मामले में अमन कचरू की मौत हो गई और उसे पीटने वालों को कॉलेज से निष्‍कासित कर दिया गया।

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एण्‍ड कम्‍यूनिकेशन के छात्र निशांत ने छह छात्रों के खिलाफ धारा 147, 148, 323 और 506 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया है।

निशांत की इस कदर पीटा गया है कि उसके पेट, छाती और गुप्‍त अंगों पर गंभीर चोटें आयी हैं। चिकित्‍सकों के मुताबिक जब निशांत को अस्‍पताल लाया गया था, उस समय उसके गुप्‍त अंगों में सूजन थी और आंत्रिक रक्‍त रिसाव (इंटरनल ब्‍लीडिंग) हो रहा था।

निशांत के परिजनों का कहना है कि जब से उसने दाखिला लिया था, तब से कुछ छात्र उसे धमकाते रहते थे। कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई ऐक्‍शन नहीं लिया गया।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पिछले हफ्ते रैगिंग के दौरान पिटाई से अमन कचरू नाम के मेडिकल छात्र की मौत हो गई थी, उसके बाद आंध्र प्रदेश के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के दौरा एक छात्रा पर आधे वस्‍त्रों में डांस करने का दबाव डाला गया, जिसके बाद उसने केमिकल पीकर आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X