मुकेश का नया घर फोर्ब्स के टॉप 10 में

By Staff
Google Oneindia News

mukesh ambani
न्यूयॉर्क। भारतीय उद्योगपति और विश्व के चार सबसे अमीर लोगों में शामिल मुकेश अंबानी मुंबई में अपने लिए एक 27 मंजिल ऊंची इमारत बनवा रहे हैं , जिसकी अनुमानित लागत 1 अरब डॉलर (करीब 50 अरब रुपये) होगी।

उनकी यह इमारत फोर्ब्स ट्रैवलर द्वारा जारी अरबपतियों के 10 टॉप 'प्लेग्राउंड' शामिल भी हो गई है। ये प्लेग्राउंड इन सुपर धनी लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र हैं। लिस्ट में एनआरआई लक्ष्मी मित्तल का स्विट्जरलैंड के सेंट मॉरिज में बना हॉलिडे होम भी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अरबपति भी हमारी - आपकी तरह हैं। वे भी प्राइवेसी और लग्जरी के साथ आराम के दो पल बिताना चाहते हैं। फर्क सिर्फ इस बात का है कि बिल आने पर उन्हें चिंता नहीं होती।

मुकेश अंबानी का जिक्र करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है, जब घर से सटा प्लेग्राउंड हो तो बाहर जाकर समय क्यों बर्बाद करना। क्यों न अपने घर को ही प्लेग्राउंड बना लिया जाए। सो मुकेश अंबानी यही कर रहे हैं।

मुकेश का यह नया घर शीशे के महल जैसा दिखेगा। इसमें छह फ्लोर पर पार्किन्ग होगी। एक हेलिपैड भी होगा। ऊपर के चार फ्लोर से अरब सागर और मुंबई शहर का नजारा दिखेगा। इस इमारत में खुद अंबानी, उनकी पत्नी नीता, उनके तीन बच्चे और अंबानी की मां के अलावा कुछ कर्मचारी रहेंगे।

लक्ष्मी मित्तल के बारे में कहा गया है कि स्टील के कारोबार में अरबों की दौलत कमाने के बाद वह लंदन में रह रहे हैं , लेकिन उन्होंने अपना भारतीय पासपोर्ट कायम रखा है। इसी तरह लंदन में महलनुमा बंगले के अलावा उनका स्विट्जरलैंड में भी घर है। गौरतलब है कि हाल ही में फोर्ब्स की ताजा रैंकिंग में मुकेश अंबानी ने दुनिया के सबसे अमीर भारतीय के तौर पर लक्ष्मी मित्तल को पीछे छोड़ दिया।

रूसी अरबपति रोमन अबरारमोविक का कोलारैडो में वाइल्डकैट रिज पर 200 एकड़ में फैला रैंच, माइक्रोसॉफ्ट के सह - संस्थापक पॉल एलन का 416 फुट में बना ऑक्टोपस और अपुसुइट एडवेंचर कैंप भी इस सूची में शामिल हैं। पश्चिमी ग्रीनलैंड में बने इर स्कीइंग रिसॉर्ट का इस्तेमाल बिल गेट्स करते हैं।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X