56 सांसदों ने नहीं पूछा एक भी सवाल

By Staff
Google Oneindia News

Mamata Banerjee, HD Deve Gowda
नई दिल्ली। चुनावों के दौरान वोट देते समय देश की जनता के मन में यही रहता है कि जिसे वो अपना कीमती वोट दे रहे हैं, वो उनकी समस्‍याओं से संबंधित सवाल सदन में उठायेंगे। उन सांसदों का क्‍या, जिन्‍हें अपने वोटर की परवाह ही नहीं। जरा सोचिये वर्तमान लोकसभा में 56 सांसद ऐसे हैं, जिन्‍होंने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान सदन में एक भी सवाल उठाने की जहमत नहीं उठायी।

इनमें फिल्‍म अभिनेता धर्मेंद्र और गोविंदा के अलावा ऐसे बड़े नेता शामिल हैं, जिनसे देश को बड़ी उम्‍मीदें हैं। ऐसे नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी जैसे सांसद शामिल हैं।

पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। सर्वेक्षण में मौजूदा लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत से वर्ष 2008 के दिसम्बर महीने तक का आंकड़ा है।

जिन जाने-माने सांसदों ने मौजूदा लोकसभा में एक भी सवाल नहीं पूछा उनमें देवेगौड़ा, ममता, धर्मेद्र और गोविंदा के अलावा राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया अजीत सिंह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी नेता कल्याण सिंह, जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के जगदीश टाइटलर, संदीप दीक्षित और भाजपा के मानवेंद्र सिंह प्रमुख हैं।

सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि 67 ऐसे सांसद है जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 10 और उससे कम सवाल पूछे। महाराष्ट्र के बुलढाना से शिवसेना के सांसद आनंदराव विठोबा अडसूल ने सर्वाधिक 1255 सवाल पूछे जबकि शिवसेना के ही सांसद शिवाजीराव अधलराव पाटिल ने 1251 सवाल पूछे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X