श्रीनगर में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव में 1 की मौत (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

एसएमएचएस अस्पताल में डाक्टरों ने शाहिद अहमद अहंगर को मृत घोषित कर दिया। कुछ प्रत्यदक्र्षियों ने कहा कि उसे पुलिस की गोली लगी थी जबकि कुछ का कहना था कि वह पुलिस की गाड़ी के नीचे आ गया था।

उधर डाक्टरों ने कहा कि टकराव में घायल शब्बीर अहमद बाबा की हालत गंभीर है।

जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने शहर के नौहट्टा इलाके में सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को मजबूरन लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

इसके बाद प्रदर्शनकारी हट तो गए, लेकिन वे गलियों से फिर बाहर आकर इकट्ठा होने लगे। सुरक्षाकर्मियों के साथ उनका गुरिल्ला युद्ध जारी रहा।

शहर के पुराने इलाके में टकराव की ताजा घटना से पूरे इलाके में तनाव का वातावरण पसर गया।

इसके पहले नरमपंथी हुर्रियत समूह के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने आरोप लगाया कि सरकार स्थानीय जनता के धार्मिक अधिकारों के साथ हस्तक्षेप कर रही है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X