संजय दत्त की सुप्रीम कोर्ट से अपील

वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों के मामले में संजय दत्त पर केस चल रहा है, जिस कारण वो चुनाव में नहीं खड़े हो सकते हैं। हाल ही में राजनीति में कदम रखते हुए संजय दत्त ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
मुंबई धमाकों के दौरान प्रतिबंधित एके-47 रखने पर संजय दत्त पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत छह साल की सजा सुनायी गई थी। टाडा कोर्ट में अपील करने के बाद संजय दत्त को जमानत मिल गई थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुमति दिये जाने के बाद ही संजय दत्त देश से बाहर जा सके थे।