मुरली और टॉफेल ने पूछा, 5 मिनट देरी से क्यों रवाना हुई पाकिस्तानी टीम

By Staff
Google Oneindia News

दोनों ने लाहौर टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार को होटल से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के देरी से रवाना होने को लेकर सवाल उठाया है।

ब्रिटेन के समाचार पत्र 'द टाइम्स' से बातचीत के दौरान टॉफेल ने कहा कि मैच के पहले दो दिन दोनों टीमें एक साथ गद्दाफी स्टेडियम पहुंची थीं लेकिन क्या कारण है कि तीसरे दिन मेजबान टीम पांच मिनट देरी से होटल से रवाना हुई।

टॉफेल ने कहा, "पाकिस्तानी टीम वक्त की पाबंद है। वह काफी व्यवस्थित कार्यक्रम के अनुसार कार्य करती है। मेरा अनुभव कहता है कि वह आमतौर पर कभी भी विलंब नहीं करती।"

बकौल टॉफेल, "हम जानते थे कि हमें मंगलवार को सुबह 8.30 बजे स्टेडियम के लिए रवाना होना है लेकिन पाकिस्तानी टीम ने अचानक अपना कार्यक्रम बदलते हुए पांच मिनट देरी से रवाना होने का फैसला किया। मुझे यह बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है।"

दूसरी ओर, मुरलीधरन का कहना है कि हो सकता है कि आतंकवादियों को खबर मिल गई हो कि हमारी टीम अकेले ही स्टेडियम जा रही है।

मुरली ने आस्ट्रेलियाई रेडियो 'रेडियो5आआ' से बातचीत के दौरान कहा, "हमारे साथ पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी नहीं थे और न ही हमारी बस में कोई हथियार रखा था। हथियार होता तो हम अपना बचाव कर सकते थे।"

मुरली ने कहा कि आमतौर पर टीमों के काफिले में चार या पांच सुरक्षा वाहन होते हैं लेकिन घटना के दिन हमारे साथ मात्र तीन सुरक्षा वाहन थे।

उन्होंने कहा, "हमने सुबह 8.30 बजे होटल छोड़ दिया था जबकि पाकिस्तानी टीम 8.35 बजे होटल से निकली। हम दो गुटों में विभाजित हो गए। हो सकता है कि हमलावरों को पहले से इसकी जानकारी हो। उन्हें इस बात की भनक लग गई हो कि हमारे साथ पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं है।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

**

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X