लाहौर हमला: श्रीलंका के 6 खिलाड़ी घायल, 5 सुरक्षाकर्मी (लीड-2)

By Staff
Google Oneindia News

हमले के तुरंत बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया। पाकिस्तान में श्रीलंकाई दूतावास के अधिकारी ने चमरा रणवीरा ने आईएएनएस को बताया, "टीम को तत्काल स्वदेश रवाना किया जा रहा है।"

पंजाब सूबे के गवर्नर सलमान तासीर ने कहा कि मंगलवार को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को निशाना बनाने वाले आतंकवादी मुंबई पर कहर बरपाने वाले आतंकवादियों जैसे ही थे।

तासीर ने संवाददाताओं को बताया, "इस हमले को मुंबई के आतंकवादी हमलों की ही तरह सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया। मुझे लगता है कि दोनों घटनाओं में एक ही तरह के आतंकवादी शामिल हैं।"

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि श्रीलंकाई टीम की बस के साथ चल रही वैन भी हमले की चपेट में आ गई जिसमें मैच के अंपायर सवार थे। हमले में अंपायर का संपर्क अधिकारी अब्दुल सामी को चोटे आईं। अंपायर अहसान रजा भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

लाहौर के पुलिस प्रमुख हबीबुर रहमान ने बताया कि 12 आतंकवादियों ने 25 मिनट तक गोलीबारी की। उनके पास बड़े पैमाने पर हथियार, राकेट लांचर और हथगोले थे।

उन्होंने पांच सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया, "हमलावर रिक्शों से पहुंचे थे।"

रहमान ने बताया कि श्रीलंकाई टीम के एक खिलाड़ी को सीने में और एक अन्य खिलाड़ी को पैर में गोली लगी है। दोनों का ऑपरेशन कर दिया गया है और दोनों खतरे से बाहर हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल खिलाड़ियों में कप्तान माहेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, अजंथा मेंडिस, थिलान समरवीरा और थारंगा परनाविथराना घायल हुए हैं। खबरों में कहा गया है कि चमिंडा वास भी घायल हुए हैं।

श्रीलंका के विदेश मंत्री लोकुगे ने बताया, "स्टेडियम की ओर बढ़ रही टीम को निशाना बनाकर किए गए हमले में हमारे छह खिलाड़ी घायल हो गए। हम इस घटना से बेहद चिंतित हैं।"

मंत्री ने बताया कि थिलान समरवीरा और टीम के सहायक कोच के अलावा अन्य सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

श्रीलंका में इस हमले को लेकर बेहद चिंता हैं। विदेश सचिव पी. कोहाना ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है जिन्होंने उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिलाया है।

कोहाना ने एक चैनल से बातचीत में कहा, "मेरे हिसाब से खिलाड़ियों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं और वे ठीक हैं। क्रिकेटर हमारे देश की बेशकीमती संपत्ति हैं। उन पर पूरे देश की शान और खुशी हैं।"

उन्होंने कहा, " किसी खेल टीम को नृशंस तरीके से निशाना बनाया जाना भयावह है। खिलाड़ियों को निशाना बनाने की प्रवृत्ति में बदलाव लाया जाना चाहिए।"

उधर, श्रीलंकाई टीम के कप्तान माहेला जयवर्धने के पिता ने बताया कि उनके पुत्र ने लाहौर से उनकी पुत्रवधू को फोन करके बताया है कि हमले में उसके पैर में मामूली चोट आई है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X