हसीना ने एफबीआई से मांगी मदद

By Staff
Google Oneindia News

Bangladesh Rifles
ढाका, 2 मार्च: बांग्‍लादेश राइफल्‍स (बीडीआर) मुख्‍यालय में पिदले सप्‍ताह हुए नरसंहार के संबंध में बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विद्रोह के सूत्रधारों का पता लगाने के लिए अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) से मदद मांगी है।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक हसीना ने यह मदद उस समय मांगी, जब वह दक्षिण व मध्य एशियाई मामलों के लिए अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर के साथ रविवार को सुबह फोन पर बात कर रही थीं।

इसके अलावा अमेरिकी दूतावास ने भी इस संबंध में एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि बाउचर ने विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की ओर से हसीना से टेलीफोन पर बातचीत की और बांग्लादेश सरकार और वहां की जनता के प्रति समर्थन की बात जाहिर की है।

1000 सैनिकों के खिलाफ मर्डर केस
अधिकारियों समेत एक हजार जवानों के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज किया गया है। विद्रोह में अब तक मारे गये लोगों की संख्‍या 100 के पार हो गई है। अधिकारियों ने 140 लोगों के मरने की आशंका व्‍यक्‍त की है।

पुलिस कमांडर नबो ज्योति किशा ने बीडीआर के छह कनिष्ठ अधिकारियों के समेत जवानों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया। इन पर सुनियोजित साजिश के तहत सेना के अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को मारने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस प्रवक्ता तारिकुल इस्लाम के मुताबिक छह अधिकारियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है, जबकि 1,000 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

विधेयक लाने का फैसला
बीडीआर मुख्‍यालय नरसंहार के मामले की त्वरित सुनवाई के लिए सरकार ने एक विधेयक लाने का फैसला किया है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को उन सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की, जिनके कई सारे साथी विद्रोह में मारे गए हैं। इस बैठक में क्या चर्चा हुई, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

उधर बीडीआर मुख्‍यालय में तलाशी अभियान जारी है। मुख्यालय में ज्यादातर शव सामूहिक कब्रों व नालों से बरामद किए गए हैं। विद्रोह की समाप्ति के बाद भी सैकड़ों जवान ढाका से फरार हो गए हैं।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X