बिहार में 4 दिनों में आग की भेंट चढ़े 600 मकान

By Staff
Google Oneindia News

बेगूसराय जिले के मुफ्फसिल थाना के रमजानपुर गांव में गुरुवार को आग लगने के कारण एक सौ से ज्यादा घर जलकर राख हो गए। इस घटना में छह पशुओं के भी मारे जाने की सूचना मिली है। मुफ्फसिल थाना के प्रभारी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना में 100 से ज्यादा कच्चे और पक्के मकान जल गए।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को बेतिया जिले के बैरिया प्रखंड के रनहा बीनाटोली गांव में भीषण आग लगने से करीब 300 मकान जल गए। इस हादसे में करीब 70 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया गया।

मंगलवार को भागलपुर जिले के पीरपौंती थाना क्षेत्र के मधुवन टोला गांव में आग लगने से 50 मकान जलकर राख हो गए। इस घटना में एक दस वर्षीय लड़की की भी मौत हो गई। सोमवार को पटना जिले के अकिलपुर थाना के कासिमचक गांव में आग लगने के कारण 150 घर जल गए। इस घटना में एक छह माह की बच्ची की मौत हो गई तथा चार जानवर भी झुलस गए।

उधर, राज्य के आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री नीतीश मिश्रा ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि आग लगने की घटना का मुख्य कारण लोगों को सावधानी नहीं बरतना है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को तत्काल मदद उपलब्ध करवायी जा रही है।

उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना के तुरंत बाद प्रभावित लोगों को तत्काल 2,250 रुपए और 50 किलोग्राम अनाज दिया जा रहा है। इसके अलावा अंचलाधिकारी (सीओ) की रिपोर्ट मिलने के बाद गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले प्रभावित परिवारों को एक लाख रुपये और आग की वजह से पक्का मकान क्षतिग्रस्त होने पर 10 हजार रुपए दिये जाएंगे। इसके लिए सभी जिलों में राशि उपलब्ध करा दी गई है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X