सोपोर में कर्फ़्यू, जांच के आदेश

तनाव की स्थिति को देखते हुए सोपोर शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है.
यह घटना बुमई गांव की है जहां कथित रुप से सेना ने गांववालों पर बिना किसी उकसावे के गोली चलाई जिसमें दो लोग मारे गए. रविवार को बुमई गांव में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं और नारेबाज़ी कर रहे हैं.
प्राप्त ख़बरों के अनुसार बड़ी संख्या में पुरुष, स्त्री और बच्चे भी जमा हैं और लोग क़ातिलों को सज़ा दो जैसे नारे लगा रहे हैं.
इस भीड़ में आज़ादी समर्थक लोगो की बड़ी संख्या बताई जा रही है.
इसी मामले में शनिवार को बड़ी संख्या में लोग सोपोर शहर के पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए थे जिसके बाद पुलिस ने फ़ायरिंग की जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद सोपोर शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है.
घायलों में से चार को श्रीनगर के अस्पताल लाया गया है.
इससे पहले भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल उमेला उमा माहेश्वरी का कहना था, "उन दो लोगों ने फ़ायरिंग की जो सेना की वर्दी में थे. हालाँकि सेना सच्चाई का पता लगा रही है."
अब मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रीय राइफल्स के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक राष्ट्रीय राइफल्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!