इन्दौर से शुरू होगी अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा : पटेल

By Staff
Google Oneindia News

इन्दौर, 20 फरवरी (आईएएनएस)। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि इन्दौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल से जल्दी ही अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। एकीकृत टर्मिनल भवन बनने के एक साल के भीतर यहां से यात्री दूसरे देशों तक की सीधी यात्रा कर सकेंगे।

पटेल ने यह बात यहां विमानतल पर 113 करोड़ की लागत से बनने वाले एकीकृत टर्मिनल भवन के शिलान्यास समारोह में कही। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कागरे हब के लिए इन्दौर को बेहतर स्थान बताया।

इस मौके पर पटेल ने आगे कहा कि विमानन मंत्रालय मध्य प्रदेश को अधिक महत्व दे रहा है। यही वजह है कि देश में चयनित 32 नान मेट्रो हवाई अड्डों में तीन मध्य प्रदेश के हैं। इन्दौर तथा भोपाल के विमान तल के विस्तार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार माना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन्दौर में अंतर्राष्ट्रीय इवाई सेवा एवं कागरे की व्यवस्था की जाएगी। कागरे के बनने से किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलने लगेगा।

पटेल ने मध्य प्रदेश में हवाई सेवा विस्तार के लिए चल रहे प्रयासों का हवाला देते हुए बताया कि जबलपुर में नाइट लैन्डिग सेवा और रनवे विस्तार का कार्य किया जा रहा है। साथ ही पन्ना, सतना और खंडवा जैसे छोटे शहरों में भी हवाई सेवा का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि प्रदेश सरकार निजी कम्पनियों को प्रोत्साहित करें।

इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने इन्दौर को कागरे हब बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि केन्द्रीय विमानन मंत्रालय इस दिशा में पहल करे तो राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी । उन्होंने हवाई अड्डों के विस्तार के लिए नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री राघवजी और इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन भी मौजूद थीं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X