अर्जुन टैंक को सेना प्रमुख का समर्थन

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। पिछले 37 वर्षो से बनाए जा रहे स्वदेशी अर्जुन टैंक पर सेना के रुख से पलटते हुए थल सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर अर्जुन टैंक के प्रदर्शन की प्रशंसा की है।

सेना प्रमुख का पत्र रूसी टी-90 टैंकों के साथ अर्जुन के प्रतिस्पर्धी परीक्षण के कुछ समय पहले ही आया है।

सेना प्रमुख ने पहली बार स्वीकार किया है कि अर्जुन का प्रदर्शन बढ़िया है। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि टैंक का कठिन परीक्षण किया गया और उसका परीक्षण बेहतर रहा।

सेना प्रमुख का यह कदम सेना के उस रुख से एकदम अलग है जिसमें उसने सर्दियों में टैंक के परीक्षण के बाद कहा था कि वह केवल पहले से दिए गए आदेश के अनुसार 124 टैंकों की ही खरीद करेगा।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अर्जुन टैंक के टी-90 टैंकों के साथ प्रतिस्पर्धी परीक्षण की मांग की थी। डीआरडीओ का मानना है कि परियोजना को व्यावहारिक रूप देने के लिए कम से कम 500 टैंकों के निर्माण की आवश्यकता है।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय पिछले डेढ़ वर्षो से प्रतिस्पर्धी परीक्षण के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन सेना के लोग इसे नहीं चाहते।

सेना का कहना है कि अर्जुन केवल 10 वर्षो तक ही बेहतर सेवा दे सकता है लेकिन सेना अगले 20 वर्षो या उससे भी अधिक समय के लिए उपयोग होने वाले टैंक चाहती है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X