कैलिफोर्निया के गवर्नर श्वार्जनेगर का बड़े पैमाने पर छंटनी का आदेश

By Staff
Google Oneindia News

बजट पर गतिरोध उस स्थिति में भी कायम है,जब मंगलवार से किसी समझौते पर पहुंचने के लिए विधायकों को उनके चैंबर में ही रोका गया।

राज्य सीनेट के अध्यक्ष डेरेल स्टीनबर्ग ने विधायकों से कहा,"टूथ ब्रश ले आइये। मैं किसी को भी घर जाकर सामान्य दिनचर्या में रहने की अनुमति नहीं दूंगा।"

यह नाटकीय कदम अक्टूबर से ही जारी गतिरोध के कारण उठाया गया है। अगले दो वर्षो में मंदी से प्रभावित राज्य का बजट घाटा 42 अरब डॉलर होने वाला है।

बजट के पारित नहीं होने से राज्य के सैंकड़ों कार्यालयों को सप्ताह में दो दिन बंद करना पड़ता है और 5,700 अन्य सार्वजनिक परियोजनाओं पर कार्य रूका है।

श्वार्जनेगर के प्रवक्ता एरोन मैकलीयर ने कहा कि बजट की अनुपस्थिति में गवर्नर हर प्रकार से बचत कर सकते हैं।

राज्य के कानून के अनुसार बजट को पारित करने के लिए दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है। रिपब्लिकन विधायकों ने नए करों के प्रस्ताव पर अपना वीटो लगा दिया है।

उन्होंने 16 अरब डॉलर खर्च में कटौती, 11 अरब डॉलर कर्ज लेने और अस्थायी करों से 14 अरब डॉलर जुटाने की योजना का समर्थन करने से इंकार कर दिया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X