नेसिल-सैट्स के बीच संयुक्त उद्यम को सरकार की स्वीकृति

By Staff
Google Oneindia News

नेसिल की भारतीय हवाई अड्डों पर ग्राउंछ हैंडलिंग गतिविधियों में विशेषज्ञता प्राप्त है। यह कार्य दिनोंदिन और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक और गुणवत्तापरक सेवा वाला होता जा रहा है। संयुक्त उद्यम कायम करके यह विश्व स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्षम बन सकता है और अपेक्षाकृत कम लागत पर बेहतर सेवा उपलब्ध कराने में सक्षम बन सकता है।

बंगलौर में 2008 में नये ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का कार्य संचालन शुरू हुआ। बंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड पर माल ढुलाई के मामले में दोनों के बीच 50 : 50 की हिस्सेदारी होगी। तकनीकी जानकारी, अनुभव और बाजार मामलों में दोनों मिलकर संयुक्त उद्यम चलाएंगे। इस सिलसिले में एयर इंडिया और सैटस ने बंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के लिए संयुक्त बोली लगाई। परियोजना की लागत 99.10 करोड़ रुपए आने का अनुमान है। संयुक्त उद्यम चालू होने पर यह 10 प्रतिशत से 28 प्रतिशत तक लाभ दे सकता है।

बंगलौर स्थित बंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में ग्राउंड हैंडलिंग कार्य कलापों में 50: 50 प्रतिशत की साझेदारी होगी।

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में भी 50: 50 की हिस्सेदारी रहेगी। हैदराबाद में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा मार्च 2008 से चालू हो गया है। इस हवाई अड्डे पर संयुक्त उद्यम के तहत ग्राउंड हैंडलिंग कार्यकलापों के लिए लगभग 80 करोड़ रुपए का निवेश आवश्यक हो सकता है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X