मुंबई हमले में भारतीय भी शामिल

By Staff
Google Oneindia News

Mumbai terror attack
मुंबई, 13 फरवरी: मुंबई के होटल ताज, नरीमन हाउस, सीएसटी और होटल ओबराय समेत कई जगहों पर 26 नवंबर को हुए हमलों में पाकिस्‍तानियों का हाथ था, यह बात स्‍वयं पाक ने स्‍वीकार कर ली है, लेकिन उनके अलावा इन हमलों में करीब 18 अन्‍य लोग भी शामिल थे, जिनमें कुछ भरतीय हैं।

मुंबई पुलिस ने गुरुवार को इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। उनके अलावा अन्‍य 16 लोगों की तलाश जारी है।

मुंबई के पुलिस आयुक्त हसन गफूर ने मीडिया को बताया कि कुछ भारतीयों पर आतंकवादियों को सहयोग करने का आरोप है। उन लोगों ने आतंकवादियों को घटनास्थलों का रेकी करने में एवं अन्य सामान मुहैया कराने में मदद की है।

गफूर के मुताबिक इस मामले में करीब 18 लोगों के नाम आये हैं जिनमें दो को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्‍य 16 लोग फरार हैं। जिसमें से कुछ भारतीय हैं और कुछ पाकिस्तानी। पुलिस ने इन लोगों के पाकिस्‍तान भाग जाने की आशंका व्‍यक्‍त की है।

पुलिस आयुक्त ने गिरफ्तार किए गए और वांछित भारतीयों के नाम बताने से इनकार कर दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या इसमें स्थानीय नागरिक शामिल हैं तो उन्होंने उत्तर भारतीयों की तरफ संकेत दिया।

गफूर ने बताया कि इस संबंध में पाकिस्‍तान को सूचना दी जा चुकी है। उन्‍होंने यह भी बताया कि इस आतंकी हमले का अंतर्राष्ट्रीय तार स्पेन के बार्सिलोना तक जुड़े होने की प्रबल संभावनाएं हैं।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X