जिन रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाए गए हैं उनकी सूची

By Staff
Google Oneindia News

2423/2424 नई दिल्ली-गुवाहाटी/ डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को हफ्ते में पांच दिन से बढ़ाकर छह दिन कर दिया गया है।

2443/2444 भुवनेश्वर -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को हफ्ते में दो दिन से बढ़ाकर चार दिन कर दिया गया है।

2395/2396 अजमेर -राजेन्द्रनगर जियारत एक्सप्रेस एक दिन से बढ़ाकर दो दिन किया गया है।

2211/2212 निजामुद्दीन-बापूधाम मोतिहारी गरीब रथ हफ्ते में एक दिन से बढ़ाकर दो दिन कर दिया गया है।

2183/2184 भोपाल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस दो दिन से बढ़ाकर तीन दिन कर दिया गया है।

7091/7092 सिंकदराबाद-पटना एक्सप्रेस दो दिन से बढ़ाकर दैनिक कर दिया गया है।

2739/2740 सिंकदराबाद-विशाखापट्टनम गरीब रथ एक्सप्रेस हफ्ते में चार दिन से बढ़ाकर दैनिक कर दिया गया है।

2111/2112 अमरावती-मुंबई अमरावती एक्सप्रेस तीन दिन से बढ़ाकर दैनिक कर दिया गया है।

2149/2150 पुणे-पटना एक्सप्रेस हफ्ते में चार दिन से बढ़ाकर दैनिक कर दिया गया है।

2957/2958 अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस छह दिन से बढ़ाकर दैनिक कर दिया गया है।

2947/2948 अहमदाबाद-पटना अजिमाबाद एक्सप्रेस दो दिन से बढ़ाकर हफ्ते में तीन दिन कर दिया गया है।

2887/2888 पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस दो दिन से बढ़ाकर साप्ताहिक कर दिया गया है।

2487/2488 जोगबनी-दिल्ली सीमांचल एक्सप्रेस पांच दिन से बढ़ाकर छह दिन किया गया है।

2823/2824 निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति को सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर तीन दिन किया गया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X