एयर शो में इक्वाडोर को 5 भारतीय हेलीकॉप्टर सौंपे जाएंगे

By Staff
Google Oneindia News

शुक्रवार को एरो इंडिया अंतर्राष्ट्रीय एयर शो में इक्वाडोर को ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकाप्टर सौंपे जाएंगे। एचएएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "ये हेलीकाप्टर इक्वाडोर वायु सेना के जनरल कमांडर रॉड्रिगो बोहोरक्वेज स्लोरेस को सौंपे जाएंगे। एयर शो में हमारी कंपनी के चेयरमैन अशोक बावेजा इस औपचरिकता को पूरी करेंगे।"

प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से चार हेलीकाप्टर का इस्तेमाल इक्वाडोर की वायु सेना करेगी, जबकि एक हेलीकाप्टर का इस्तेमाल अतिविशिष्ट लोगों के लिए होगा। इन हेलीकाप्टरों को मालवाहक विमान के जरिए इक्वाडोर भेजा जाएगा।

इससे पहले भारत ने द्विपक्षीय सैन्य समझौते के तहत नेपाल को ध्रुव का असैन्य संस्करण सौंपा था। चीली ने भी इस हेलीकाप्टर को खरीदने में रुचि दिखाई थी, लेकिन कुछ बिंदुओं पर सहमति नहीं बनने के कारण सौदा नहीं हो पाया।

भारत में फिलहाल करीब 80 ध्रुव हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल हो रहा है। सेना के तीनों अंग और तट रक्षक बल इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। तुर्की और जार्डन ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X