एयरो शो में भारतीय वायु शक्ति का शानदार प्रदर्शन

By Staff
Google Oneindia News

आतंकवादी हमलों के कारण कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच विदेशी राजनयिकों और वायुसेना अध्यक्षों सहित करीब 5,000 लोगों ने वायुसेना के पायलटों के करतबों को देखा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा की उपस्थिति में रक्षामंत्री ए.के.एंटनी ने एयरो शो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वायुसेना के सुखोई-30एमकेआई, मिराज-2000, जगुआर, मिग-21, सुपरसोनिक जेट प्रशिक्षण विमान हॉक और सबसोनिक प्रशिक्षण विमान किरण और हेलीकाप्टरों ने फ्लाईपास्ट का किया।

स्वदेश निर्मित चार तेजस लड़ाकू विमान और ध्रुव हेलीकाप्टर भी वायुसेना के इस प्रदर्शन में शामिल थे। वायुसेना के भारी भरकम परिवहन विमानों और हवा में ही ईंधन भरने वाले विमानों ने भी अपनी कार्यक्षमता का प्रदर्शन किया।

रक्षा सचिव (उत्पादन) प्रदीप कुमार ने कहा कि अपने बढ़ते आकार, कद और सार्वजनिक भागीदारी के कारण यह एयरो शो दक्षिण एशिया के सबसे महत्वपूर्ण शो के रूप में उभरा है और इसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है।

शो में 25 देशों के अलावा 50 विदेशी प्रतिनिधिमंडल हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से अधिकांश प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व रक्षामंत्री या वायुसेना प्रमुख कर रहे हैं।

एयरो शो में कुल 592 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं जिनमें 303 विदेशी और 289 भारतीय हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X