बेंगलुरु-कोल्‍हापुर एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त

By Staff
Google Oneindia News

Haveri in Karnataka map
बेंगलुरु, 8 फरवरी: बेंगलुरु से करीब साढ़े तीन सौ मिलोमीटर दूर हावेरी के पास रविवार तड़के रानी चेन्‍नम्‍मा बेंगलुरु-कोल्‍हापुर एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। सुबह 4:55 मिनट पर ट्रेन के आठ डिब्‍बे पटरी से उतर गये। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सभी यात्रियों को बस से हुबली पहुंचाया गया और वहां से ट्रेन की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था कर बेंगलुरु भेजा गया।

इस दुर्घटना में दो जनरल द्वितीय श्रेणी के एक एसी फर्स्‍ट, दो एसी 2-टियर और दो एसी 3-टियर और एक लगेज डिब्‍बे पटरी से उतर गये। अधिकारियों के मुताबिक राहत कार्य तेजी से जारी है। किसी भी जानकारी के लिए रेल प्रशासन ने बेंगलुरु रेलवे स्‍टेशन पर दो हेल्‍पलाइन चालू की हैं।

बेंगलुरु हेल्‍पलाइन: 080-22259271 और 080-22354108

इस दुर्घटना के चलते इस मार्ग की सभी ट्रेने प्रभावित हुई हैं। ट्रेन संख्‍या 6507 बेंगलुरु-गांधीग्राम एक्‍सप्रेस को दूसरे मार्ग की तरफ मोड़ दिया गया है, जबकि बेंगलुरु इंटरसिटी एक्‍सप्रेस रद्द कर दी गई है।

वहीं मुंबई से यशवंतपुर आ रही चालुक्‍या एक्‍सप्रेस को हवेरी पर और यशवंतपुर से मुंबई जा रही चालुक्‍या डाउन को रानीबेन्‍नूर पर रोक दिया गया।

हावेरी पर खड़ी चालुक्‍या के यात्रियों को बस से रानीबेन्‍नूर पहुंचाया गया और वहां खड़ी डाउन ट्रेन से उनके यशवंतपुर जाने की व्‍यवस्‍था की गई। वहीं रानीबेन्‍नूर पर खड़ी चालुक्‍या डाउन के यात्रियों को बस से हावेरी पहुंचा कर चालुक्‍या अप से मुम्‍बई भेजने के प्रबंध किये गये। रानीबेन्‍नूर और हावेरी के बीच रेल यातायात ठप होने से दिन भर अफरातफरी मची रही।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X