'भाजपा राम को कभी नहीं भूली'

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी की तरफ़ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि उनकी पार्टी राम मंदिर के निर्माण को कभी नहीं भूली है.
उनका कहना था, "हम कभी भी राम मंदिर के निर्माण को नहीं भूले हैं. हम लोग इस मु्द्दे पर जनता को गुमराह नहीं कर रहे हैं. भाजपा सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा नहीं देती."
नागपुर में चल रही भाजपा राष्ट्रीय परिषद के समापन संबोधन में रविवार को आडवाणी का कहना था, "भाजपा की जीत दरअसल भारत की जीत होगी और हमारा लक्ष्य भारत की विजय है."
राम मंदर निर्माण का ज़िक्र करते हुए आडवाणी ने कहा है कि पार्टी अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण करेगी.
मंदिर निर्माण
शनिवार को पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर उनकी पार्टी बहुमत में आऐगी तो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करेगी और राम में पार्टी की आस्था को कोई डिगा नहीं सकता है.
हम कभी भी राम मंदिर के निर्माण को नहीं भूले हैं, हम लोग इस मु्द्दे पर जनता को गुमराह नहीं कर रहे हैं. भाजपा सांप्रदायिक राजनीति को बढावा नहीं देती लालकृष्ण आडवाणी
![]() | ![]() |
आडवाणी ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गंधी पर हमला बोला, और कहा कि उनकी जंग सांप्रदायिकता और छदम सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ है.
उनका कहना था," दुख की बात है कि हमारी राजनीति में कई प्रकार की पार्टियाँ है. जिसमें एक परिवार राजवंश के अधीन है."
हालाँकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वो इस मामले में कांग्रेस को नहीं जोड़ रहे हैं. आडवाणी से पहले रविवार को ही दिल्ली में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है.
आडवाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए कहा है कि विपक्ष लगातार मोदी पर निशाना साध रही है, जबकि उनकी पार्टी सांप्रदायिक राजनीति को बढावा नहीं देती.
जानकारों की राय में लोकसभा चुनावों से पहले देश की दो प्रमुख पार्टियों के बीच सियासी जंग की शुरूआत हो गई है. जहां भाजपा 'आतंकवाद' के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साध रही है वहीं कांग्रेस भाजपा पर 'राम मंदिर' मामले पर हमला कर रही है.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!