बिहार में वामदलों के बंद का मिला-जुला असर

By Staff
Google Oneindia News

Bihar map
पटना, 4 फरवरी: बिहार में सात जनवरी से जारी अराजपत्रित कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में बुधवार को वामदलों के आह्वान पर रखे गए बिहार बंद का मिला-जुला असर रहा।

बंद समर्थकों ने राजधानी में यातायात जाम करने की कोशिश की परंतु पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बंद के मद्देनजर शहर के सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात है। राजधानी के डाकबंगला चौराहे से कुछ बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया है।

उधर, मुजफ्फपुर में भी बंद समर्थक सड़क पर उतरे। मुजफ्फपुर के पुलिस अधीक्षक सुधांशु कुमार ने बताया कि अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

सीवान जंक्शन पर बंद समर्थकों ने रेल पटरियों पर जाम लगाया। इसकी वजह से गोरखपुर-कोलकता पूर्वाचल एक्सप्रेस सीवान रेलवे स्टेशन पर घंटों खड़ी रही। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सीवान राजकीय रेल पुलिस बल (जीआरपी) के थाना प्रभारी सूरजदेव कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को रेल पटरी से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। सीवान में शहर की लगभग सभी दुकानें, निजी प्रतिष्ठान बंद हैं तथा बंद का यातायात पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माले) के कार्यालय सचिव संतोष सहर ने बंद को पूर्णत: सफल बताते हुए कहा कि पुलिस बुधवार दोपहर तक पूरे राज्य में एक हजार से ज्यादा बंद समर्थकों को हिरासत में ले चुकी है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X