हाईजैक की धमकी देने वाले को जेल

By Staff
Google Oneindia News

Airbus
नई दिल्ली, 3 फरवरी: विमानन कंपनी इंडिगो के विमान में परिचालकों से झगड़ा कर विमान हाईजैक करने की धमकी देने वाले जीतेंद्र कुमार मोहला को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।

दिल्ली के द्वारका इलाके के निवासी मोहला को दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 336 व 506 और नागरिक उड्डयन अधिनियम 1982 के तहत गिरफ्तार किया है। मोहला के साथ दो अन्‍य लोगों को भी हिरासत में लिया गया था, जिन्‍हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

मोहला को दिल्‍ली की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 16 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गौरतलब है कि रविवार को मोहला और उसके साथी हरप्रीत आनंद और समीर उप्पल का उड़ते विमान में परिचालकों से झगड़ा हो गया था। उस दौरान उसने विमान को हाईजैक करने की धमकी दी थी, जिस पर पायलट ने आपातकालीन स्थिति में इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान उतारने की अनुमति मांगी।

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तत्‍काल एक बैठक बुलाकर कड़ी सुरक्षा के बीच विमान को उतारने की अनुमति दी। विमान जब एयरपोर्ट पर उतरा तो उसे सीआईएसएफ के जवानों ने घेर लिया था। उसी दौरान मोहला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X