फोन पर ऑनलाइन हुए मध्यप्रदेश में मंत्री

By Staff
Google Oneindia News

Madhya Pradesh Map
भोपाल, 30 जनवरी: मध्यप्रदेश में जन समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार के मंत्री अपनी-अपनी तरह से कोशिशें कर रहे हैं। कोई जनता दरबार लगा रहा है तो कोई फोन पर ऑनलाइन हो गया है।

सहकारिता एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने तो फोन पर मिलने वाली शिकायतों के ही निराकरण का सिलसिला शुरू कर दिया है।

सहकारिता मंत्री बिसेन पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। उनके इस दौरे के दौरान ही उन्हें सिवनी जिले के लखनादौन विकास खंड के अंतर्गत आने वाले घूरवाड़ा गांव के कुंवर मनराय ने फोन पर ही गांव में बीमारी फैलने और पानी के संकट की शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के मिलने के बाद बिसेन जब सिवनी पहुंचे तो वे सबसे पहले घूरवाड़ा गांव जा पहुंचे।

गांव की समस्या के निराकरण के लिए बिसेन अकेले नहीं बल्कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले पानी के स्रोत हैन्डपम्प को देखा जो गंदे नाले के करीब था।

इस पर उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले को नाले के पानी को हैंडपम्प के पास आने से रोकने के निर्देश दिए। साथ ही हैंडपम्प के पानी की गुणवत्ता परखने की बात कही। इसके अलावा बीमार ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी कराया।

उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर भी इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तर्ज पर प्रदेश में जनता दरबार लगा रहे हैं। इसके माध्यम से वे स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उसके तत्काल समाधान के लिए फरमान जारी करते हैं। वे भी अधिकारियों का पूरा अमला लेकर जनता दरबार लगाते हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X