असम में एक और राजनीतिक पार्टी

By Staff
Google Oneindia News

Assam Map
गुवाहाटी, 30 जनवरी: चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने का निर्णय किया है। इसके साथ ही राज्य में एक अलग राजनीतिक समीकरण तैयार होने की संभावना बन गई है।

ज्ञात हो कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में चाय बागानों में काम करने वाला श्रमिक समुदाय चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने की स्थिति में है।

अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए, आल असम आदिवासी स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एएएएसए) व आल असम टी ट्राइब्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एएटीटीएसए) जैसे चाय बागान के मजदूर संगठनों ने आगामी लोकसभा चुनाव के पहले अपनी एक राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला किया है।

एएटीटीएसए के महासचिव पल्लब लोचन दास ने बताया, "हम अपने राजनीतिक अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने तथा समुदाय के समग्र सामाजिक आर्थिक विकास के लिए काम करने में सक्षम हैं। लोगों को इस बात का एहसास कराने के लिए हम अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाना चाहते हैं।"

ज्ञात हो कि असम के 126 विधानसभा क्षेत्रों में से लगभग 32 क्षेत्रों में चाय बागानों में काम करने वाले श्रमिकों के 40 लाख वोट किसी भी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने की स्थिति में होते है।

इंडो-एशियन न्यूज

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X