पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमतों में कटौती

कैबिनेट की बैठक में पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमतों में कटौती करने का फ़ैसला किया गया.
कैबिनेट की बैठक के बाद फ़ैसले की घोषणा करते हुए विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि एलपीजी गैस सिलेंडरों की क़ीमत में प्रति सिलेंडर 25 रुपए की कमी की गई है जबकि पेट्रोल की क़ीमतों में पांच रुपए और डीज़ल की क़ीमतों में दो रुपए की कमी की गई है.
राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति की देर शाम तक चली बैठक के बाद यह फ़ैसला किया गया और नई दरें आधी रात से ही लागू करने की घोषणा कर दी गई.
इस अवसर पर रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि महिलाओं को हो रही दिक्कतों को देखते हुए रसोई गैस के दामों में कटौती की गई है और इसका चुनाव से लेना देना नहीं है.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संकेत दिए थे कि जल्दी ही पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमतों में कटौती हो सकती है.
नई दरों के तहत दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत होगी प्रति लीटर 40.52 रुपए जबकि डीज़ल की क़ीमत होगी प्रति लीटर 29.48 रुपए.
मुंबई में पेट्रोल हो जाएगा प्रति लीटर 45.98 रुपए जबकि डीज़ल होगा प्रति लीटर 33.94 रुपए.
कोलकाता में पेट्रोल मिलेगा प्रति लीटर 43.86 रुपए जबकि डीज़ल की क़ीमत होगी प्रति लीटर 31.87 रुपए.
चेन्नी में पेट्रोल की नई क़ीमत हो गई है 44.44 रुपए और डीज़ल 32.31 रुपए.
जानकार पहले ही कह रहे थे कि आने वाले महीनों में होने वाले चुनावों के मद्देनज़र सरकार पेट्रोल की क़ीमतों में कमी करेगी क्योंकि पिछले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल की क़ीमतों में अच्छी ख़ासी कमी आई है.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!