गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हाई अलर्ट

By Staff
Google Oneindia News

Delhi on High Alert
नई दिल्ली/गुवाहाटी, 25 जनवरी: गणतंत्र दिवस पर आतंकी वारदात की साजिश रच रहे आतंकियों के नोएडा मुठभेड़ में मारे जाने के बाद दिल्‍ली में हाई अलर्ट कर दिया गया है। यही नहीं सभी राज्‍यों में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिये गये हैं।

रविवार की सुबह उत्‍तर प्रदेश एटीएस और नोएडा पुलिस ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ के बाद दिल्ली व आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने के मुताबिक हाई अलर्ट के चलते जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। मेट्रो एवं रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले बाजारों समेत सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इन जगहों पर बम निरोधक दस्ते के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिये गये हैं।

पूर्वोत्तर में सुरक्षा कड़ी

पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में गणतंत्र दिवस समारोह के बहिष्कार की उग्रवादी संगठनों की घोषणा के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस के मुताबिक असम, मणिपुर और त्रिपुरा के चार अलगाववादी संगठनों ने सोमवार को रात एक बजे से शाम छह तक 17 घंटे के बंद का ऐलान किया है।

यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम (उल्फा), कमातपुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ), मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (एमपीएलएफ) और त्रिपुरा डेमोक्रेटिक फ्रंट (टीपीडीएफ) सहित लगभग दर्जन भर अलगाववादी संगठनों ने गणतंत्र दिवस के बहिष्कार की घोषणा की है।

असम के पुलिस प्रमुख जीएम श्रीवास्तव के मुताबिक राज्य में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा कई अन्‍य राज्‍यों के पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम रखने की बात कही है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X