वेबसाइट से दें सीएम को आइडिया

By Staff
Google Oneindia News

Website Idea for CM
भोपाल, 20 जनवरी: एक टेलीकॉम कंपनी के विज्ञापन में जिस तरह मंत्री जी जनता की राय लेकर काम करते दिख रहे हैं, उसी तर्ज पर अब मध्‍यप्रदेश सरकार चलेगी।

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब प्रदेश के विकास के लिए जनता से सुझाव मांगेंगे। फर्क इतना है कि उन्‍होंने मोबाइल फोन की जगह इंटरनेट का माध्‍यम चुना है।

मध्य प्रदेश में विकास और सुशासन में जनता की मदद लेने के उद्देश्य से सरकार लोगों के सुझाव मांग रही है। ये सुझाव सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचेंगे जिन पर विचार करने के बाद अमल भी किया जाएगा।

प्रदेश में जनता के सुझाव हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री 'आइडियाज फॉर सीएम' नामक वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस साइट का मकसद सरकार चलाने में आम आदमी की भागीदारी सुनिश्चित करना है। साइट पर आने वाले मौलिक और रचनात्मक सुझावों को अमली जामा पहनाने के लिए सरकार कार्य योजना बनाएगी।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले तीन वर्षो के दौरान सरकार ने विभिन्न पंचायतों का आयोजन किया था। इनमें आए सुझावों के आधार पर सरकार ने सरकारी योजनाओं में संशोधन भी किया। प्रदेश में 'लाड़ली लक्ष्मी' जैसी योजनाओं की शुरूआत जनता के सुझाव के आधार पर ही हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि राजनीति सिर्फ सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि जनकल्याण और निर्माण के लिए भी है। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि वे ऐसे उपयोगी सुझाव दें जिनसे राज्य के विकास और सुशासन स्थापित करने में योगदान मिले। अच्छा सुझाव देने वालों को राज्य सरकार सम्मानित भी करेगी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X