सत्यम के नए सीइओ, सीएफओ की तलाश जारी

By Staff
Google Oneindia News

ramalinga raju
मुंबई, 13 जनवरी: सत्यम के नवगठित बोर्ड के सदस्य सी अच्युतन ने कहा कि सत्यम कंप्यूटर के नए बोर्ड ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) की तलाश शुरू कर दी है।

इसके साथ ही अगले 48 घंटों में कंपनी के लिए नई एकाउंटिंग फर्म की नियुक्त की जाएगी। इस बीच वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार सत्यम की सहायता के सभी विकल्पों पर विचार कर रही है।

अच्युतन ने कहा कि दल की प्राथमिकता संकटग्रस्त आईटी कंपनी को पटरी पर लाना और यह सुनिश्चित करना है कि दोषी बगैर सजा के न बच निकलें।

सेबी के पूर्व सदस्य ने कहा कि बोर्ड की बैठक का पहला लक्ष्य कंपनी का कारोबार आगे बढाने और उसकी क्षतिग्रस्त छवि सुधरने की है।

उन्होंने कहा कि बोर्ड यह भी सुनिश्चित करेगा कि जो इस हादसे के पीछे हैं वे बगैर सजा न बच निकलें और इस तरह की घटना फिर न हो।

सरकार ने सत्यम के लिए गठित इस नए बोर्ड में एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपक पारेख और आईटी विशेषज्ञ किरण कार्णिक को भी रखा है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X