भारत-रूस करेंगे संयुक्त नौसैनिक अभ्यास

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक यह बात रूस के चीफ जनरल स्टाफ ने कही है। चीफ जनरल के मुताबिक आईएनडीआरए नामक यह अभ्यास समुद्री कानून, समुद्री लूट रोकने संबंधी कार्रवाई तथा आतंकवाद एवं मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
आईएनडीआरए-2009 नामक यह अभ्यास वर्ष 2003 के बाद से अपनी तरह का चौथा अभ्यास होगा। आमी जनलर निकोलाई माकरोव ने कहा कि यह अभ्यास अरब सागर में जनवरी के अंत में किया जाएगा। इसमें रूस के छह युद्धक जहाज हिस्सा लेंगे।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!