सत्यमः नए बोर्ड सदस्यों की घोषणा

By Staff
Google Oneindia News

Saving Satyam: Govt nominates new board
नई दिल्ली, 11 जनवरीः केंद्र सरकार ने वित्तीय अनियमितता के भारी झटके से डांवाडोल कंपनी सत्यम कंप्यूटर्स में कर्मचारियों, निवेशकों और उपभोक्ताओं का विश्वास बहाल करने के लिए तीन सदस्यीय नए बोर्ड की घोषणा की है। इस बोर्ड में ऐसे नामों को शामिल करने की कोशिश की गई है, जिनसे लोगों का भरोसा एक बार फिर कायम हो सके।

कंपनी मामलों के मंत्री प्रेमचंद गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बतायाः बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि सत्यम शेयरधारकों के हित में काम करता रहे। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक अगले 24 घंटों के अंदर बुलाई जाएगी और बाद में इसमें अन्य सदस्यों को शामिल किया जाएगा।

इस नए बोर्ड में नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नेस्कॉम) के पूर्व अध्यक्ष किरण कार्णिक, हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कारपोरेशन (एचडीएफसी) के प्रमुख दीपक पारीख तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्व सदस्य सी. अच्युतन शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि नया बोर्ड संकट की इस घड़ी में कंपनी को जिम्मेदार नेतृत्व प्रदान करेगा ताकि कर्मचारियों का मनोबल बना रहे और उपभोक्ताओं का विश्वास भी बहाल रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सभी पहुलओं को ध्यान में रखकर अलग अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों वाले इस बोर्ड का गठन कर रही है।

इससे पहले सत्यम के संस्थापक अध्यक्ष बी. रामालिंगा राजू और उनके भाई रामा राजू को 23 जनवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राजू ने कंपनी में 70 अरब रुपये के फर्जीवाड़े की बात स्वीकार की है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X