रामालिंग राजू आम कैदियों संग जेल में

By Staff
Google Oneindia News

Raju to get no special treatment in jail
हैदराबाद, 11 जनवरीः कभी देश के सबसे धनी लोगों में शामिल किए गए सत्यम कंप्यूटर्स के संस्थापक अध्यक्ष बी.रामलिंगा राजू और उनके भाई बी.रामा राजू ने किसी आम कैदी की तरह जेल में रात बिताई।

जेल अधिकारियों ने बताया कि आगामी 23 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए राजू बंधुओं के साथ आम विचाराधीन कैदियों के जैसा ही बरताव होगा। लिहाजा दोनों भाइयों ने चंचलगुडा जेल में चोरी आदि के आरोपी आम कैदियों के साथ फर्श पर सोकर रात बिताई।

राजू बंधुओं को शाम छह बजे जेल लाया गया और उस समय तक कैदी अपना रात का भोजन कर चुके थे। जेल अधिकारियों ने राजू बंधुओं से भी भोजन के लिए पूछा जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें भूख नहीं है।

कंपनी में 70 अरब रुपये की धोखाधड़ी में शामिल राजू बंधू फर्श पर बिछी चटाई पर सोए और उन्हें ओढ़ने के लिए ऊनी कंबल दिए गए। दोनों को दिन में तीन बार 650 ग्राम चावल दिया जाएगा इसके अतिरिक्त 250 ग्राम सब्जी और 125 ग्राम दाल और दिन में दो-बार चाय दी जाएगी।

इतना जरूर है कि जेल में राजू बंधुओं को हत्या, डकैती और चोरी आदि के आरोपियों से अलग अपेक्षाकृत हल्के अपराध के आरोपियों के साथ रखा जाएगा।

राजू बंधुओं के अतिरिक्त इस जेल में क्रुशी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वेंकटरेश्वर राव, नागार्जुन फाइनेंस लिमिटेड (एनएफएल) के पूर्व अध्यक्ष के. एस. राजू और उसके पूर्व निदेशक पी.के. माधव भी बंद हैं। इन सभी पर धन की हेराफेरी करने का आरोप है।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X