नये साल के जश्‍न पर कड़ी सुरक्षा

By Staff
Google Oneindia News

CCTV camera on road
मुंबई/नई दिल्‍ली, 30 दिसंबर: होटल ताज, ओबरॉय और नरीमन हाउस पर हुए आतंकवादी हमलों के कारण देश में नये साल के समारोह फीके दिखने की संभावना है। लेकिन हां यदि कहीं समारोह होंगे भी तो वो भी कड़ी सुरक्षा के बीच।

नए साल के जश्न पर आतंक के साये को देखते हुए मुंबई पुलिस चाकचौबंद सुरक्षा इंतजाम करने में जुटी है। 31 दिसंबर की रात जहां पूरी दुनिया इस जश्न में डूब रही होगी वहीं पुलिस के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होगी।

मुंबई में नये साल के जश्‍न की रंगत फीकी होगी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस पिछले साल से भी ज्यादा सुरक्षा इंतजाम रखेगी। सुरक्षा इंतजाम के बीच रहने वाले जवानों में वर्दीवालो के अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यही नहीं कुछ गैर सरकारी संगठनों ने भी इसमें पुलिस की मदद करने की बात कही है।

मुंबईवासी नये साल का जश्‍न सिर्फ रात्रि बारह बजे तक मना सकेंगे। वहीं दिल्‍ली में खासतौर से चौराहों पर पुलिसकर्मी ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे, जो शराब पीकर वाहन चला रहे होंगे।

वाहनों को रोक-रोक कर यह चेक किया जाएगा कि व्‍यक्ति ने शराब पी है या नहीं। दिल्‍ली पुलिस न केवल आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेगी, बल्कि लड़कियों के साथ छेड़खानी और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी पैनी नजर होगी। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X