इजराइली हमले से गाजा में तबाही

By Staff
Google Oneindia News

Gaza Strip attacked
गाजा शहर/तेल अवीव, 28 दिसम्बर: गाजा पट्टी में विद्रोही संगठन हमास के ठिकानों पर इजरायल ने अचानक हवाई हमले बोल दिये, जिसमें कम से कम 200 लोग मारे गये। मारे गए लोगों में बड़ी संख्या में हमास के सदस्‍य ही थे।

इजराइली हमले में करीब 750 लोग घायल हुए हैं। इजरायल ने हमास के सुरक्षा मुख्यालयों और सन्य शिविरों को निशाना बनाकर हमला किया। हमले में हमास पुलिस के प्रमुख तौफीक जुबेर की भी मौत हो गई।

हवाई हमला इतना भयावह था कि गाजा शहर को धुएं ने ढक लिया था। गाजा के अस्पतालों में भारी संख्‍या में घायल लाये जा रहे हैं। चारों तरफ तबाही का मंजर है, एक के बाद एक शव अस्‍पताल लाये जा रहे हैं। जगह कम पड़ने पर गलियारों में शव बिछे पड़े हैं।

इजरायली रक्षा विभाग (आईडीएफ) ने कहा है कि हमला हमास के मुख्यालयों, प्रशिक्षण शिविरों और हथियार भंडारों को निशाना बना कर किया गया।

दुनिया भर से हमले रोकने की अपील

गाजा पट्टी पर हुए इजराइली हमले को रोकने के लिए दुनिया भर के देशों ने अपील की है। फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता यासिर आबिद रब्बू ने कहा कि राष्ट्रपति ने गाजा में इजरायली बमबारी को तत्काल रोकने की अपील की है।

पश्चिमी देशों के नेताओं ने हमले को रोकने और संयम बरतने की अपील की है। इजरायल के इस हमले का अरब जगत के देशों ने विरोध किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता गोर्डन जॉनड्रो ने इजरायल से नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने को कहा हैं जबकि यूरोपीय संघ ने इजरायल की सैन्य कार्रवाई की आलोचना की है और इसे तुरंत रोकने की मांग की है।

लेबनान में रह रहे सैकड़ों फिलिस्तीनी शरणार्थियों ने गाजा पर इजरायली हमलों के बाद मिस्र के दूतावास तक जुलूस निकाल कर अपना विरोध प्रकट किया।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X