बेंगलुरु को नहीं मिलेगी एनएसजी यूनिट

By Staff
Google Oneindia News

Bangalore Vidhan Soudha
बेंगलुरु, 26 अगस्‍त: मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद सरकार ने देश के चार महानगरों में राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (एनएसजी) हब स्‍थापित करने का निर्णय लिया था, लेकिन इस सूची में से भारत की सिलीकॉन सिटी बेंगलुरु को हटा दिया गया है।

इस खबर से खुद कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बीएस येदयुरप्‍पा भी चकित हैं। उन्‍होंने केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम को पत्र लिखकर यहां एनएसजी यूनिट स्‍थापित करने की मांग की है। केंद्र सरकार के इस फैसले से बेंगुलुरु के लोगों में भी खासी निराशा है।

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री ने गृहमंत्री को पत्र में लिखा है कि जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बेंगलुरु में एनएसजी हब स्‍थापित करने की बात कही थी, तो प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन अचानक इस निर्णय को वापस लेने की बात, जोकि मीडिया द्वारा पता चली उससे वो काफी निराश हैं।

केंद्र सरकार को लिखे गये पत्र में मुख्‍यमंत्री ने बेंगलुरु में एनएसजी यूनिट की जरूरत को अहम ठहराते हुए बताया कि यहां इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, हिंदुस्‍तान एरोनॉटिक्‍स लिमिटेड, नेशनल एरोस्‍पेस लैबोरेटरीज, डिफेंस एण्‍ड रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड समेत कई केंद्रीय शोध संस्‍थान हैं, जो काफी महत्‍वपूर्ण हैं। ऐसे में बेंगुलुरु को सुरक्षा की दृष्टि से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X