भारत के खिलाफ पाक के साथ तालीबान

By Sridhar L
Google Oneindia News

Baitullah Mehsud
इसलामाबाद, 23 दिसंबर: पाकिस्‍तान के का पड़ोसी मुल्‍क अफ्गानिस्‍तान में आतंकवाद का गढ़ बन चुके तालीबान ने कहा है कि यदि भारत ने पाकिस्‍तान पर सैन्‍य कार्रवाई की तो वो पाकिस्‍तान का भरपूर सहयोग करेगा।

तालीबान का कहना है कि पाकिस्‍तान की ओर से लड़ने के लिए उनके हजारों प्रशिक्षित आतंकवादी तैयार हैं। पाकिस्‍तान के अखबार डॉन न्‍यूज के मुताबिक तहरीक-ए-तालीबान के प्रमुख बेतुल्‍लाह महसूद ने एक अखबार को फोन करके कहा है कि यदि भारत सैन्‍य हमला करता है, तो पाकिस्‍तान का वो भरपूर सहयोग करेंगे।

पाकिस्‍तानी और अमेरिकी सेना को कथित तौर पर महसूद की लंबे समय से तलाश है। महसूद ने कहा है कि उनके पास सैकड़ों आत्‍मघाती हमलावर (सुसाइड बॉम्‍बर्स) हैं जो भारत के खिलाफ कार्रवाई में आगे आ सकते हैं।

महसूद ने कहा कि असली जेहाद का समय आ गया है। इस समय का तालीबान को बेसब्री से इंतजार था। अखबार के मुताबिक महसूद ने कहा है कि पाकिस्‍तान के प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष दुश्‍मन विश्‍व के एक मात्र इस्‍लामिक परमाणु शक्ति को कमजोर करना चहाते हैं। लेकिन हम उनके मनसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

महसूद ने पहली बार यह स्‍वीकार किया कि अफगानिस्‍तान-पाकिस्‍तान बॉर्डर पर हजारों प्रशिक्षित आतंकवादी हैं। महसूद ने कहा है क‍ि हो सकता है कि लोग यह सवाल उठायें कि तालीबान आखिर पाकिस्‍तान का साथ कैसे देगा, जोकि लंबे समय से पाक सेना के विरुद्ध लड़ रहा है, लेकिन नहीं इस बार तालीबान पाक का पूरी तरह साथ देगा।

दोनों देशों की सेना अलर्ट

भारत पाक के कूटनीतिक संबंधों में आयी गर्मी के चलते दोनों देशें की सेना बॉर्डर पर अलर्ट हो गई हैं। भारत की ओर से जहां सीमा पर एंटी-एयरक्राफ्ट गन तैनात कर दी गई हैं, वहीं वायुसेना भी तैयारी में है।

इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर मंगलवार को सियाचिन भी गये। दूसरी ओर पाकिस्‍तान के कराची में 5 कोर का बेस बनाया गया है।

वहां भी सेना के जनरल कयानी राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी से भी मिले। कयानी ने मीडिया के सामने एक बयान भी दिया है कि यदि भारत ने सैन्‍य कार्रवाई शुरू की तो पाक उसका जवाब मिनटों में देगा। उन्‍होंने कहा कि पाक सेना पूरी तरह तैयार है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X