हर तरफ़ सांता क्लॉज़ के तोहफ़े

रोमानिया में सांता क्लाज़ के परिधान में सजे क़रीब चार हज़ार लोगों ने एक साथ क्रिसमस के तोहफ़े बाँट कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
रोमानिया की राजधानी में सांता क्लाज़ के परिधान में सजे क़रीब चार हज़ार लोगों ने एक साथ क्रिसमस के तोहफ़े बाँट कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
लाल रंग के कपड़े और सफ़ेद दाढ़ी में एक साथ 3929 लोग वहाँ के संसद भवन के सामने इकट्ठा हुए.गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्डस के प्रतिनिधियों के सामने उन्होंने पूरे शहर में फेरा लगाया और लोगों को तोहफ़े बाँटे.
वर्ष 2003 में ताइवान में 3618 लोगों ने एक साथ सांता के रुप में तोहफ़े बाँटते हुए रिकॉर्ड बनाया था.बुकारेस्ट हेराल्ड के मुताबिक मेयर सोरिन ओप्रेसक्यू ने बताया, "यह क्रिसमस का जोश है. हर वर्ष इन दिनों हम बेहद खुश और उदारमना रहते हैं."
गिनीज़ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि लूसिया सिनिगेगलाइसि ने बताया कि इस रिकॉर्ड के लिए कम से कम 3000 लोगों की ज़रुरत थी जो आसान नहीं था.
उन्होंने कहा, "समूहों के ज़रिए बने रिकॉर्ड के बारे में हम नहीं जानते कि यह कब तक यह बने रहेंगे लेकिन फिर भी यह रिकॉर्ड बेहद अच्छा दिखता है."
जब इस रिकॉर्ड के बारे में पुष्टि हो गई तब लूसिया सिनिगेगलाइसि ने सांता क्लॉज़ के समूह के सामने मेयर को एक प्रमाण पत्र सौंपा.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!