फिर जगमगाये ताज व ओबरॉय

By Staff
Google Oneindia News

Taj Mahal Hotel
मुंबई, 22 दिसम्बर: देश के गेटवे ऑफ इंडिया के सामने स्थित ऐतिहासिक इमारत होटल ताज और यहां से कुछ दूर गगनचुंबी इमारत के रूप में स्थित होटल ओबरॉय ट्राइडेंट फिर से जगमगा उठे हैं।

26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के बाद रविवार को ये दोनों पांचसितारा होटल पहली बार खुले। सर्वधर्म प्रार्थना और आतंकवाद से मुकाबले के संकल्प के साथ दोनों होटलों में मेहमानों का स्वागत किया गया।

ट्राइडेंट होटल में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी शामिल हुए। होटल के कर्मचारी, मेहमान और आमंत्रित लोग रिसेप्शन के पास एकत्र हुए। वहां हिंदू, सिख, मुस्लिम, जैन, यहूदी और ईसाई धर्म के प्रतिनिधि मौजूद थे।

दोनों होटलों की सुरक्षा कड़ी

दोनों होटलों की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है। निजी सुरक्षाकर्मी जहां प्रवेश द्वार पर तैनात थे वहीं हथियारबंद पुलिसकर्मी और जासूसी कुत्ते बालू के बंकरों के पीछे मोर्चा संभाले हुए थे।

सभी मेहमानों के बैग मेटल डिटेक्टर और एक्स-रे मशीन से जांच के बाद अंदर भेजे गए। सुरक्षा अधिकारी सभी आंगतुकों के परिचय पत्रों की भी बारीकी से जांच कर रहे थे।

होटल ताज में फिलहाल 268 कमरों को आगंतुकों के लिए खोला गया है। इंडियन होटल के उपाध्यक्ष आरके कृष्ण कुमार ने बताया कि 268 में से 150 कमरे आरक्षित हो गये हैं।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X